आराम की हैं ये नौकरी जिसमें है सिर्फ बिस्तर पर पड़े रहना, कंपनी आपके घर पर पहुंचाएगी गद्दे

By: Ankur Sun, 17 Oct 2021 6:54:40

आराम की हैं ये नौकरी जिसमें है सिर्फ बिस्तर पर पड़े रहना, कंपनी आपके घर पर पहुंचाएगी गद्दे

कमाई के लिए काम करना तो जरूरी होता ही हैं और सभी अपने मुताबिक काम करते ही हैं। लेकिन कई बार लोग काम करने में आलस कर जाते हैं और आराम की चाहत रखते हैं। ऐसे में अगर आपको नौकरी ही ऐसी मिल जाए जिसमें सिर्फ आराम ही करना हो तो कैसा रहे। ऐसी ही एक नौकरी एक कंपनी ने निकाली हैं जिसमें सिर्फ बिस्तर पर पड़े रहना हैं और गद्दे भी कंपनी आपके घर पर ही पहुंचाएगी। कर्मचारी को कहीं जाना भी नहीं है। इस नौकरी को करने वाले शख्स को कंपनी की ओर से 24,000 पाउंड्स यानि भारतीय मुद्रा में करीब 25 लाख रुपये का सालाना वेतन दिया जाएगा।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक लग्ज़री बेड कंपनी क्राफ्टेड बेड्स (Crafted Beds) ये नौकरी दे रहा है। इस नौकरी को ज्वाइन करने वाले को हर दिन 6-7 घंटे बिस्तर पर ही गुजारने होंगे। दरअसल क्राफ्टेड बेड्स की ओर से मैट्रेस टेस्टर की नियुक्ति की जा रही है। मैट्रेस टेस्टर को साप्ताहिक आधार पर हाई क्वालिटी वाले मैट्रेस को टेस्ट करना होगा। कंपनी को ये बताना होगा कि इस्तेमाल करने में ये गद्दे कैसे हैं और इसमें आगे क्या सुधार करने की गुंजाइश है। शर्त ये है कि नौकरी करने वाले को हफ्ते में 37.5 घंटे गद्दे पर ही लेटकर गुजारने होंगे, यानि दिन में करीब 6 घंटे बिस्तर पर टीवी देखते हुए या सोते हुए गुजारने हैं। इसके लिए कंपनी ने बाकायदा विज्ञापन निकालकर एप्लिकेशन मांगे हैं।

क्राफ्टेड बेड्स के मार्केटिंग मैनेजर ब्रायन डिलन ने कहा है कि ये नौकरी पूरी तरह से रिमोट जॉब है। कर्मचारियों को इसके लिए दफ्तर आने की कोई ज़रूरत नहीं है, गद्दे उनके घर पर ही पहुंचा दिए जाएंगे। इस नौकरी की सबसे पहली और अहम शर्त ये है कि आवेदक ब्रिटेन का ही निवासी होना चाहिए। उसे बिना की बाधा के अकेले ही मैट्रेस टेस्टिंग करनी होगी। उसकी संचार की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए, ताकि वो मैट्रेस का रिव्यू लिखकर भेज सके। ये रिव्यू साप्ताहिक तौर पर लिखकर देना होगा।

ये भी पढ़े :

# सोशल मीडिया पर आग लगा रहा यह वीडियो, शिमला मिर्च को काटने पर निकल रहे सिक्के

# पेरेंट्स द्वारा बोले गए ये 6 झूठ बच्चों के व्यवहार को करते है प्रभावित, बरतें सावधानी

# क्या आपके पार्टनर का स्वभाव भी हैं गुस्सैल, इन टिप्स की मदद से करें उन्हें हैंडल

# पेट संबंधी समस्याएं कर रही हैं आपको परेशान, इन घरेलू उपचार से मिलेगी राहत

# सोनिया गांधी की बात नहीं मानी सिद्धू ने, चिट्‌ठी लिखकर सोशल मीडिया पर कर दी पोस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com